शिखर-रोहित की जोड़ी ने इस मामले में सचिन-सहवाग को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली
शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) ने मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दी। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में 193 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान वनडे इंटरनैशनल (वनडे करियर के दौरान किसी भी विकेट के लिए) में सबसे अधिक रनों की पार्टनरशिप करने के मामले में महशूर जोड़ी सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन और विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने वनडे करियर के दौरान भारत के लिए 114 इनिंग में 39.16 की औसत से 4387 रनों की साझेदारी की। इस दौरान इस जोड़ी ने 13 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारी को भी अंजाम दिया। जबकि इस मैच के बाद 'हिटमैन' रोहित और 'गब्बर' धवन की जोड़ी के नाम 102 पारियों में 45.25 की औसत से 4571 रन दर्ज हो गए हैं। वनडे में यह भारत की दूसरी, जबकि दुनिया की 7वीं सर्वश्रेष्ठ जोड़ी बन गई है। वर्ल्ड रेकॉर्ड की बात करें तो वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और सचिन तेंडुलकर की जोड़ी के नाम दर्ज है। इन दोनों ने 1992 से 2007 के बीच 176 पारियों में 47.55 की औसत से 8227 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी के नाम 26 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारी भी दर्ज है। 

वनडे में भारत के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ जोड़ियां 
सौरभ गांगुली और सचिन तेंडुलकर: 176 पारियों में 8227 रन
शिखर धावन और रोहित शर्मा: 102 पारियों में 4571 रन
वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंडुलकर: 114 पारियों में 4387 रन
राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली: 87 पारियों में 4332 रन
विराट कोहली और रोहित शर्मा: 72 पारियों में 4328 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *