शिक्षा विभाग में निकलने वाली हैं बंपर सरकारी भर्तियां 

 जयपुर 
राजस्थान में सरकारी नौकरी के सपने देख रहे युवाओं के अच्छे दिन आने वाले हैं। कोरोना संकटकाल के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरियां लाने जा रही है। रोजगार की बाट जोह रहे लाखों युवाओं को अगले महीने ही विभिन्न सरकारी पदों पर लगने का मौका मिल सकेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती का रोडमैप तैयार कर रही है।
शिक्षा मंत्री के अनुसार, राज्य सरकार ने कोरोना संकटकाल में भी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की इस योजना के तहत अगले महीने तक 20 हजार बेरोजगारों को शिक्षा विभाग में नियुक्ति दी जाएगी। इसमें प्रथम श्रेणी व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी शिक्षक व कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं। डोटासरा ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही 34000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।

जानें किस पद पर कितनी भर्ती:

1. प्रथम श्रेणी व्याख्याता
– प्रथम श्रेणी भर्ती के सभी परिणाम जल्द होंगे जारी 

– आरपीएससी करेगा चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 
– तीन हज़ार नए पदों के लिए जल्द जारी होगी विज्ञप्ति 
– सितम्बर के आखिर में परिक्षा की संभावना

2. द्वितीय श्रेणी शिक्षक
– शिक्षक भर्ती 2018 के 9 हजार 322 चयनित अभ्यर्थियों को जुलाई महीने तक नियुक्ति

– शिक्षक भर्ती 2016 कोर्ट में विधाराधीन, अभ्यर्थियों के पक्ष में आया फैसला तो 53 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति 

3. रीट 2020

– रीट 2020 के तहत 31000 पदों के लिए जारी होगी विज्ञप्ति
– परीक्षा आयोजन के लिए युद्धस्तर पर चल रही तैयारी

4. प्रयोगशाला सहायक भर्ती
– प्रयोगशाला भर्ती 2018 में विवाद, शिक्षा विभाग ने कर्मचारी चयन बोर्ड को लिखा है पत्र

5. पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती
– नए सिरे से होगी परिक्षा 
– बोर्ड करेगा नई परीक्षा तिथियों का ऐलान

6. शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय

– शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची के चयनित 228 अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है। 
-गतिरोध दूर करने में जुटी सरकार 

7.प्रधानाध्यापक भर्ती

– 1248 पदों के लिए होनी थी भर्ती, मामला न्यायालय में विचाराधीन
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *