शिक्षक विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति आत्मीय लगाव पैदा करें – पीएचई मंत्रीपांसे

 भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्रीसुखदेव पांसे ने कहा कि शिक्षकगण विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति आत्मीय लगाव पैदा करें। वे विद्यार्थियों के जीवन की तकदीर एवं तस्वीर बदल सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले अनुशासन के पाठ को जीवन में सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण से याद रखना चाहिए। शिक्षकों द्वारा दिया जाने वाला ज्ञान हमेशा उनका पथ प्रदर्शक रहेगा। अच्छी शिक्षा-दीक्षा से वे सतत् सफलता के पायदान चढ़ते रहेंगे।पांसे शनिवार को बैतूल में शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सांसदडी.डी. उइके ने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा हमारे राष्ट्र की प्रेरक एवं महान परम्परा है। शिक्षण संस्थानों की इस परम्परा के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका है। विधायकनिलय डागा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर भी एक शिक्षक विद्यमान होता है। युवा पीढ़ी से अपेक्षा है कि वे अपने अंदर विद्यमान शिक्षक को भी जगाएं, जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें एवं प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ें। विधायकधरमूसिंह सिरसाम ने कहा कि जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए मिलकर प्रयास करें। कार्यक्रम को पूर्व विधायकहेमन्त खण्डेलवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महाविद्यालय से पूर्व में शिक्षक के रूप में जुड़े रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के संचालक डॉ. विजय साबले ने स्वागत भाषण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *