शिक्षकों ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का ऐलान किया

 लखनऊ 
प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में देने का ऐलान किया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनके एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया जाए।

आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने भी सभी शिक्षा मित्रों से अनुरोध किया है कि वह अपने जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अपना एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दे। देश इस समय भारी विपत्ति से गुजर रहा है और करोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी को सहयोग देना पड़ेगा।

महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि शिक्षकों को अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष देने के लिए निदेशालय से संपर्क करना होगा। इसके बाद ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। अभी तक किसी भी शिक्षक संघ ने उनसे वेतन काटने के लिए संपर्क नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *