शाहिद कपूर ने कहा, बच्चों के ट्रोल होने पर मीरा हो जाती हैं परेशान

 
नई दिल्ली 

इन दिनों शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म कबीर सिंह को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है. शाहिद ने इस फिल्म में एक शराबी सर्जन का किरदार निभाया है. शाहिद कपूर एक्टर होने के साथ दो बच्चों के पिता भी हैं. उन्होंने नेहा धूपिया के चैट शो में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने दोनों बच्चों मीशा और ज़ैन के बारे में बात की. उन्होंने कहा बच्चों की ट्रोलिंग से मीरा कई बार निराश हो जाती हैं.

शो में नेहा पूछा कि एक बेबी बॉय का पिता होने पर कैसी फीलिंग आती है ? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''वह बहुत अच्छा दिखता है. मैं दिन भर उसकी प्रशंसा करता हूं? इसके बाद नेहा ने पूछा क्या यह आपके लिए मिनी मी मोमेंट जैसा है? शाहिद ने इसके जवाब में कहा, ''ऐसा नहीं है. वह (ज़ैन) मुझसे ज्यादा अच्छा दिखता है. उसमें मेरे और मीरा दोनों के फीचर्स हैं. चूंकि वह एक लड़का है और वह ढेर सारे बालों के साथ पैदा हुआ था. हर कोई सोचता था कि वह बिल्कुल मेरी तरह दिखता है. लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि उसमें मुझसे कही ज्यादा मीरा के फीचर्स हैं. वे दोनों हम दोनों के मिश्रण के एक छोटे से हिस्से की तरह हैं.''

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि इसे समझाया जा सकता है.  हर कोई जिसकी बेटी हैं वह समझेगा कि मेरा क्या मतलब है? और ज़ैन दोस्त की तरह है. भले ही वह अभी 8 महीने का है लेकिन मैं उसका दोस्त हूं. और मीशा के साथ यह पसंद अलग है.''

शो में शाहिद ने ट्रोलिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस जनरेशन का लगभग हर व्यक्ति कुछ समय के लिए निश्चित तौर पर ट्रोल हुआ है. अगर आप नहीं हुए हैं तब संभवत: आप कोई नहीं हैं. इस दौरान नेहा ने पूछा कि आप इससे ट्रोलिंग को तरह डील करते हैं. कई बार यह आपके घर तक पहुंच जाता है और ट्रोलिंग पर मीरा कैसा रिएक्ट करती हैं? इस बार शाहिद ने बताया इस पर मीरा कहती हैं, ''कोई ऐसे कैसे कह सकता है, क्या वे इंसान नहीं हैं. क्या वे नहीं समझते हैं कि वह बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं.''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *