शासकीय महाविद्यालय चांद में मतदाता जागरूकता के तहत रैली व शपथ कार्यक्रम 

छिन्दवाड़ा
शासकीय महाविद्यालय चांद में भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता साक्षरता शिक्षा अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली व शपथ का आयोजन किया गया। सभी छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. डी. के. गुप्ता ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाता का संवेदनशील होना अति आवश्यक है क्योंकि सही अभ्यर्थी के चुनाव से लोकतंत्र मजबूत होता है। मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अमर सिंह ने कहा कि मतदान के प्रति उदासीनता राष्ट्र के प्रति घोर अन्याय है। 

लोकतंत्र का महापर्व मतदान राष्ट्रीय गौरव का विषय है। स्वस्थ समावेशी प्रजातंत्र के निर्माण के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान आवश्यक है। क्योंकि इससे राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व जनसांख्यकीय प्रोफाइल को समझने में मदद मिलती है। मतदान रूपी महायज्ञ में सभी मतदाताओं की आहुति की अपेक्षित होती है। वोट की कीमत तब पता लगती है जब हार-जीत एक वोट से होती है। स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया से समाज में नैतिक मूल्यों व विश्वासों को बल मिलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. रजनी कवरेती, प्रो. राजकुमार पहाड़े, प्रो. योगेश अहिरवार, प्रो. चंद्रशेखर उसरेठे, प्रो. प्रकाश नागले, सुनील पाटिल, कैंपस अम्बेसडर अखिलेश शर्मा व कीर्ति मेंहदोले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *