शहीद दिवस : CM कमनाथ प्रदेश के पांच वीर सपूतों के परिजनों का करेंगे सम्मान

भोपाल
शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री कमनाथ प्रदेश के पांच वीर सपूतों के परिजनों का सम्मान करेंगे जिन्होंने युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या आतंकवादी गतिविधियों के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इन वीरों के परिवारजनों का सम्मान 14 अगस्त को होगा।

मिंटो हाल में होने वाले कार्यक्रम में वीर सपूतों के शौर्य से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मान पत्र सौंपा जाएगा। सम्मान कार्यक्रम में सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, मध्यप्रदेश पुलिस, सैनिक, एनसीसी के कैडेट्स भी उपस्थित रहेंगे । समारोह में संस्कृति विभाग द्वारा देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। इसको लेकर भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

प्रदेश के जिन वीर सपूतों के परिजन सम्मानित होंगे, उनमें सीआरपीएफ के आरक्षक अश्विनी कुमार काछी कुदावल जबलपुर, हवलदार हरीशचंद्र पाल भोपाल और संदीप यादव देवास शामिल हैं । राज्य पुलिस बल के सहायक उपनिरीक्षक देवचंद नागले छिंदवाड़ा और प्रधान आरक्षक उमेश बाबू जाटव भिण्ड के परिजनों को शहीद सम्मान दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ सम्मानित करेंगे । शहीद सैनिकों के परिजनों को भोपाल में सम्मान के साथ ठहराने, आवागमन आदि की जिम्मेदारी भोपाल कलेक्टर को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *