शहीद जवानों के प्रति शोक जताने को लेकर सदन में भिड़े भाई वीरेंद्र व नंदकिशोर

 
पटना
जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भरा हुआ है वहीं बिहार विधानसभा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक व्यक्त करने को लेकर दो नेता आपस में भिड़ गए। शहीदों के सम्मान की परवाह किए बिना पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र मांग कर रहे थे कि शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित कर दी जाए। इस पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सदन को हाईजैक करने की कोशिश की जा रही है। इस बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। यह विवाद इतना बढ़ गई कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे को सदन के बाहर देख लेने की बात तक कह दी।

यह बहस काफी देर तक चलती रही। इसके बाद स्पीकर ने शहीद जवानों के प्रति शोक व्यक्त करवाने के बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित करवाया। गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *