शहर में दो दर्जन से ज्यादा कंटेनमेंट इलाके सील

रायपुर
अनलाक-1 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रदेश में लगातार बढ़ रही है,इस बीच राजधानी में भी कई केस मिलने के बाद एक बड़ा इलाका अब कंटेनमेंट जोन के दायरे में आ चुका है। अब तो स्थिति यह है कि हर दिन दो से तीन क्षेत्र बढ़ रहे हैं अब तक करीब 37 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। इसमें से 10 हटा भी लिए गए हैं। अभी भी दो दर्जन से ज्यादा इलाके सील हैं। 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद जहां छूट मिल रही हैं वहीं नए क्षेत्र सामने आ जरे हैं। शनिवार को कैपिटेल पैलेस,अवंति विहार,तिरुपति इनक्लाइव,कंचनविहार आमानाका,डगनिया खदानबस्ती,आजाद चौक-ब्राम्हणपाराअंतर्गत डा.परगनिहा के हास्पिटल के बगल वाली गली को कल ही संक्रमित मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

एक-दो केस मिलने के बाद जहां पांच-पांच सौ मीटर के दायरे में आने वाले पूरे इलाके को बंद किया जा रहा था, वहीं अब यह सीमा घटकर 100 मीटर तक पहुंच गई है। शुक्रवार और शनिवार को तो केवल वही सड़क या गली सील की गई, जहां संक्रमित मिले हैं। गोलाकार दायरे को सील करना भी बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *