शहरों में पाईप लाईन के जरिये गैस सप्लाई की तैयारी कर रही सरकार

भोपाल
प्रदेश के इतिहास में अभी तक नगरीय प्रशासन विभाग ने सबसे बढा बजट 15 हजार करोड रुपये का पास किया है| हम 'राईट टू वाटर' के लिए काम कर रहे है | हर घर में नल हो इसके लिए हमारी सरकार काम करेगी| हम वाटर का आडिट करा रहे है, जल से क्सा स्त्रोत है और कैसे शहरो में पाईप लाईन से वाटर सप्लाई की व्यवस्थता की जा सकती है| यह कहना है नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का| उन्होंने बताया कि भोपाल और इंदौर मेट्रो ट्रेन का अन्‍य शहरों तक विस्‍तार किया जाएगा। वहीं पाईप लाईन के जरिये गैस सप्लाई की तैयारी की जा रही है, इसको लेकर कंपनियों से चर्चा चल रही है| हालाँकि इसमें समय लग सकता है|

मंत्री सिंह ने बताया कि आवास के लिए 4020 करोड रुपये का आवंटन किया गया है | सेवा बस्ती में रहने वाले लोगो को हम पक्का मकान रिआयती दरो पर उपब्लध कराये| स्मार्ट प्रदेश के हर शहर में इंदौर माडल से साफ सफाई की व्यवस्था होगी|  जहां कचरे का निष्पादन शहर में ही करने की व्यवस्था की जाएगी| झुग्गी मे रहने वाले लोगो के लिए आवासीय पट्टे का अधिकार शहरी क्षेत्रों में देंगे| उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मे क्लस्टर 700 करोड़ देकर बाहरी कम्पनी को दिया था उसे हमने निरस्त किया है| अब पूरे देश में इंदौर की तर्ज़ पर स्वछता मॉडल होगा| स्टेट केपिटल रीजन में भोपाल और इंदौर को महानगर बनाया है|

मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा भोपाल और इंदौर मेट्रो ट्रेन का अन्‍य शहरों तक विस्‍तार किया जाएगा। इंदौर के साथ आसपास के शहरों के लिए फ़ास्ट स्पीड ट्रेन की व्यवस्था करेंगे| भोपाल महानगर के लिए भोपाल से मेट्रो मंडीदीप, सीहोर तक भी पहुंचेगी| बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, उनके लिए उत्कृष्ट संस्था में इंटर्नशिप दिलाएंगे ताकि उनका अनुभव बढे और वो विभाग के भी काम आए| 30 से 40 शहरों में गैस कंपनियों से पाईप लाईन के जरिये गैस सप्लाई पर चर्चा जारी है, हर घर तक गैस कनेक्शन पाईप लाईन के माध्यम से दी जाएगी|इसमें टाइम लगेगा लेकिन चर्चा कंपनी से शुरू हो गई है|

मंत्री ने कहा स्मार्ट सिटी, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका को धूल मुक्त करने का भी काम करेंगे| हर शहर में पार्क, मैरिज गार्डन की व्यवस्था, हर शहर में शव वाहन हो, स्ट्रीट डॉग, गौमाता के लिए पॉलिसी बना रहे है जिसके माध्यम से शहर को आवारा पशुमुक्त बनाएंगे| प्रथम चरण में 11 शहरों पर ये काम करेगें| जिसमें संचालित गौशालाओं के माध्यम से शहरों को पशुओं से मुक्त किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *