शराब कारोबारियों पर मेहरबान है सरकार, 12 सौ करोड़ से अधिक का बकाया

भोपाल
प्रदेश में सरकार किसी की भी बने पर शराब  कारोबारियों पर उनकी कृपा बरसती रहती है. यही कारण है कि 1200 सौ करोड़ रुपए से अधिक की बकाया राशि सरकार वसूल नहीं कर पा रही है. जबकि सरकार आर्थिक संक्रमण काल से गुजर रही है.

एक सीनियर नौकरशाह नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि शराब कारोबारी दोनों ही दलों कांग्रेस और भाजपा को चुनावी चंदा देने के साथ-साथ नेताओं पर भी पृथक से भारतीय मुद्रा का आचमन करते रहते हैं. इसके अलावा आबकारी विभाग के अफसरों के साथ भी वे हर तरह के संबंधों का निर्वहन किया करता है. विभाग के अनुसार शराब कारोबारियों पर हर साल करीब 200 करोड़ रूपया की वसूली नहीं हो पा रही है. राज्य सरकार भले ही आबकारी विभाग के राजस्व आय बढ़ाने का दावा करें किंतु वह हर साल दो सौ करोड़ से अधिक राशि बकाया रह जाती है. यह एक बड़ी रकम होती है, जो किसानों के कल्याण और कुपोषित बच्चों के पोषण आहार पर किया जा सकता है.

वर्ष            बकाया राशि(करोड़)

2014-15     156

2015-16     182

2016-17     221

2017-18     221

2018-19     250

एक नजर

  • देशी शराब की दुकान-2544
  • विदेशी शराब दुकान  -1061
  • रेस्टोरेंट बार की संख्या-105
  • होटल बार-186

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *