वोटर्स के लिए Whatsapp का नया फीचर

लोकसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में पूरी ताकत लगा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी चुनाव संबंधी कई तरह के मेसेजेस का आना भी काफी बढ़ गया है। इनमें सबसे मुख्य है फेक न्यूज। फेक न्यूज को रोकना इस वक्त बेहद जरूरी है और इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp इसके लिए एक नया फीचर लेकर आया है। आइए जानते हैं क्या है यह फीचर और यह कैसे काम करता है।

फीचर का नाम है 'चेकपॉइंट टिपलाइन'
इस फीचर की मदद से यूजर्स रिसीव किए गए किसी मेसेज को सही या गलत मार्क कर सकते हैं।

इस स्टार्टअप ने किया है तैयार
वॉट्सऐप के इस फीचर को PROTO नाम के एक भारतीय मीडिया स्किलिंग स्टार्टअप ने तैयार किया है। हालांकि इस प्रॉजेक्ट को तकनीकी रूप से वॉट्सऐप ने असिस्ट किया है।

गलत जानकारी को कर सकते हैं रिपोर्ट
वॉट्सऐप पर आए किसी मेसेज को यूजर्स अगर गलत समझते हैं तो वह उसकी रिपोर्ट 9643000888 पर दर्ज करा सकते हैं।

मेसेज के रिपोर्ट होने के बाद PROTO वेरिफिकेशन सेंटर मेसेज को वेरिफाइ करेगा कि वह सही है या गलत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *