विश्व कप 16 टीमों का होना चाहिए: संदीप लैमिछाने

नयी दिल्ली
आईपीएल में खेल रहे नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से विश्व कप में 16 टीमों के खेलने का अनुरोध किया है। लैमिछाने आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी है। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे है। उन्होंने कहा कि यह कहने के लिए मैं माÞफी मांगता हूं लेकिन विश्व कप में केवल 10 टीमों की जगह मिलने से मेरे जैसे खिलाड़ियों को बहुत दुख होता है क्योंकि हमें विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिल पाता हैं। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से विश्व कप में 14 से 16 टीमें होनी चाहिए। विश्व कप हर चार साल बाद आता है और टीमों को अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करने का मौका मिलता हैं। हम इस खेल में एक उभरते हुए देश हैं और यह एक ऐसी चीज है जिसे हम अपने देश के लिए खेलना पसंद करेंगे।

18 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि वर्ष 2023 में भी केवल 10 टीमें ही विश्व कप का हिस्सा बन पाएंगी। हालांकि उससे पहले हम एकदिवसीय मुकाबलों में खेलने की कोशिश करेंगे। लैमिछाने ने आईपीएल की तारीÞफ करते हुए कहा कि आईपीएल विश्व की बेहतरीन लीग है तथा यहां खिलाड़ियों को विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिलता हैं। लैमिछाने ने आईपीएल के इस संस्करण में दिल्ली की ओर से चार मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाये है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *