विवादों में व्यापमं, परीक्षा के पहले जारी किया मॉडल आंसर

रायपुर
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) विवादों में फंसता दिखाई दे रहा है। विभिन्ना परीक्षाओं में नियुक्ति और पास कराने के नाम पर फर्जी कॉल आ रहे हैं। वहीं बुधवार को प्रयोगशाला शिक्षक पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर व्यापमं की वेबसाइट पर जारी होते ही एक और विवाद खड़ा हो गया। 28 जुलाई को प्रयोगशाला परीक्षा आयोजित की गई।

इसके मॉडल आंसर सेट के अनुसार ए, बी, सी, डी में जारी किए गए। उक्त सेट में ए, बी, डी में व्यापमं नियंत्रक के हस्ताक्षर और तारीख 31 जुलाई 2019 डली हुई है। सी सेट में तारीख 06 जुलाई 2019 लिखी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को व्यापमं की भर्ती परीक्षा पर संदेह हो रहा है।  व्यापमं नियंत्रक इसे त्रुटिवश कहकर सुधारने की बात कह रहे हैं।

दो लाख अभ्यर्थियों ने दी है परीक्षा

प्रदेश भर में 594 केंद्रों में सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए एक लाख 92 हजार 742 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 25 हजार 942 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

– मैंने प्रयोगशाला परीक्षा दी है। मॉडल आंसर सीट में तारीख अलग होने से संदेश हो रहा है। परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की गई और मॉडल आंसर में 06 जुलाई लिखी है। लगातार परीक्षा में पास कराने के नाम पर फोन आ रहे हैं। इससे व्यापमं की परीक्षा पर संदेह हो रहा है। – पुरेन्द्र साहू, अभ्यर्थी रायपुर

– मॉडल आंसर जारी करते समय भूलवश छह जुलाई तारीख लिख दी गई है। कल तक वेबसाइट में नया मॉडल आंसर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी व्यापमं पर संदेह न करें। – डॉ. प्रदीप चौबे, सलाहकार और नियंत्रक, व्यापमं, रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *