विलियमसन ने जयवर्धने का रिकार्ड तोड़ा

लंदन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी विश्व कप के किसी एक टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये फाइनल मुकाबले में विलियमसन ने अपना पहला रन बनाते ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2007 विश्व कप में 548 रन बनाये थे।

विलियमसन ने फाइनल में लियाम प्लंकेट की गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने से पहले 30 रन की पारी खेली उनके नाम अब 578 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस दौरान टूर्नामेंट में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाये।
 
आॅस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच  (507 रन) इस सूची में टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (2007 विश्व कप में 539 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *