विराट की टीम आरसीबी को सुनील गावसकर की सलाह, चेन्नै सुपर किंग्स से सीखो

नई दिल्ली 
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अबतक बुरी तरह फ्लॉप रही है। अबतक टीम ने कुल चार मुकाबलों खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है। टीम की ऐसी स्थिति क्यों है इसपर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावसकर ने अपनी राय दी है। इतना ही नहीं गावसकर ने विराट की टीम को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नै सुपर किंग्स से सीख लेने की भी सलाह दी है। सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए कॉलम में गावसकर कहते हैं कि बैंगलोर को चेन्नै से सीख लेनी चाहिए। जैसे चैन्ने को मुंबई ने पिछले मुकाबला भले ही हरा दिया हो लेकिन धोनी की टीम जानती है कि उसे गिरकर कैसे खड़े होना है। यह कला विराट की टीम को भी सीखने की जरूरत है। 

'विराट-डिविलियर्स पर निर्भर पूरी टीम' 
गावसकर की मानें तो आरसीबी के फ्लॉप शो की वजह टॉप दो बल्लेबाजों (विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स) पर जरूरत से ज्यादा निर्भर होना भी है। पूर्व खिलाड़ी लिखते हैं, 'दोनों बेहतरीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऐसा लगता है कि टीम में वापसी करने की शक्ति ही नहीं है।' गावसकर बैंगलोर की गेंदबाजी में भी वह दम नहीं देखते। उन्होंने लिखा, 'बड़ी समस्या यह भी है कि आरसीबी के पास कोई बोलिंग अटैक ही नहीं है। चहल के अलावा कोई गेंदबाज ऐसा नहीं है जो विपक्षी टीम को रन बनाने से रोक पाए।' बता दें कि आरसीबी के पास चहल के अलावा नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज हैं, जिनके पास अनुभव की कमी साफ देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, गावसकर यह भी मानते हैं कि बल्लेबाजी क्रम में किए जा रहे प्रयोग भी टीम को कोई फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *