55 पर गिरे 8 विकेट, मुश्किल में टीम इंडिया

 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. अब उसकी कोशिश अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने की है.
   ओवर में भारत का स्कोर 55/820 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 55 रन पर 8 विकेट है. युजवेंद्र चहल (0 रन) और कुलदीप यादव (2 रन) क्रीज पर हैं.  18 ओवर में भारत का स्कोर 52/718 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 52 रन पर 7 विकेट है. हार्दिक पंड्या (16 रन) और कुलदीप यादव (0 रन) क्रीज पर हैं.
 15 ओवर में भारत का स्कोर 39/615 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 39 रन पर 6 विकेट है. हार्दिक पंड्या (4 रन) और भुवनेश्वर कुमार (0 रन) क्रीज पर हैं. 13 ओवर में भारत का स्कोर 35/513 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 35 रन पर 5 विकेट है. हार्दिक पंड्या (0 रन) और केदार जाधव (1 रन) क्रीज पर हैं. 11 ओवर में भारत का स्कोर 33/411 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 33 रन पर 4 विकेट है. शुभमन गिल (9 रन) और केदार जाधव (0 रन) क्रीज पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *