विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को बोइंग देगी 10 करोड़ डॉलर

न्यू यॉर्क

 

विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि वह दुर्घटना के शिकार हुए दो 737 मैक्स विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर (करीब 689 करोड़ रुपये) की मदद देगी।
कंपनी ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर द्वारा संचालित विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी।

पिछले साल अक्टूबर में हुआ पहला बोइंग 737 मैक्स हादसा
दुर्घटना के शिकार होने वाले कई लोगों के परिवारों ने बोइंग कंपनी पर मुकदमा दायर कर रखा है। पिछले साल 29 अक्टूबर को लायन एयर की फ्लाइट संख्या 610 का बोइंग 737 विमान इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद जावा सी के ऊपर दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हवाई हादसे में 189 लोगों की मौत हुई थी।

इस साल मार्च में हुआ दूसरा हादसा
इसी साल 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का विमान भी उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई थी। इन हादसों के बाद बोइंग 737 पर सवाल उठने लगे थे। कई देशों ने इन विमानों को ग्राउंड कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *