विपक्ष का गठबंधन सत्ता में आया तो पीएम पद को लेकर होगा पार्टियों में झगड़ा: उद्धव ठाकरे

मुंबई
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा के कारण शिवसेना और बीजेपी एक सूत्र में बंधे हुए हैं और इसी कारण दोनों दलों ने अतीत के मतभेदों को भुलाकर चुनाव में गठबंधन करने का निर्णय किया है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना के सांसद संजय राउत को दिए साक्षात्कार में ठाकरे ने कहा कि मुद्दों के समाधान के लिए बीजेपी और शिवसेना ने आपसी सहमति बनाई है। उद्धव ने इस इंटरव्यू में कहा कि अगर विपक्ष सत्ता में आता है तो महागठबंधन की पार्टियों में पीएम पद को लेकर झगड़ा होगा।

सामना को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मेरे पास एक बार नहीं बल्कि दो बार आए और उस वक्त हमने लोगों की समस्याओं को सामने रखा। जब गठबंधन की रूपरेखा तय हुई और सारा समझौता हुआ तो उस वक्त हमारे साथ मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।’ उद्धव ने कहा कि शाह चाहते थे कि दोनों दलों के बीच तनाव खत्म हो और शिवसेना भी इससे सहमत थी। ऐसे में एक सकारात्मक चर्चा के बाद ही दोनों दलों के बीच के मतभेदों को हल किया गया।

'सत्ता में आया विपक्ष तो पीएम पद को लेकर होगा झगड़ा'
गठबंधन पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,'पहले की तरह हिंदुत्व वह धागा है जो बीजेपी और शिवसेना को एक सूत्र में बांधता है।' उन्होंने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन के बीच पीएम पद को लेकर झगड़ा होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जिस तरीके से लोकसभा चुनावों से पहले एकजुट हुए हैं, यह आपातकाल के बाद उठाये गये कदम जैसा है। उस समय लोगों में काफी क्षोभ था और जनता पार्टी की सरकार बनी जो केवल 22 महीने चल पाई। उन्होंने दावा किया,'फिर जयप्रकाश नारायण उभरकर आए। अब देश में विपक्ष को एकजुट करने वाला कोई नहीं है। अगर विपक्ष सत्ता में आता है, उनके बीच प्रधानमंत्री पद को लेकर लड़ाई होगी।’

महाराष्ट्र की 23 सीटों पर बीजेपी के साथ लड़ेगी शिवसेना
बता दें कि शिवसेना इस बार बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन का हिस्सा बनी है। पूर्व में बीजेपी और शिवसेना के बीच खुलकर मतभेद हुए थे, हालांकि बाद में दोनों पार्टियों ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया था। हाल ही में दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा भी हुआ था। शिवसेना इस बार 23 और बीेजेपी 25 सीटों पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *