विधायक सहित दर्जन भर लोगों का कटा चालान,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

कोरिया
 कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन सरकार के इस आदेश की अवहेलना और कोई नहीं बल्कि सत्तारुढ़ दल के विधायक और कार्यकर्ता ही कर रहे हैं. लिहाजा विधायक महोदय समेत उनके दर्जन भर कार्यकर्ताओं का मास्क नहीं पहनने पर नगर पालिका ने 100-100 रुपये का चालान काट दिया.

बताया जा रहा है कि जिले के मनेन्द्रगढ़ में फुटकर सब्जी विक्रेता पालिका प्रशासन द्वारा बार-बार जगह बदले जाने और कार्रवाई किये जाने से परेशान हैं. बुधवार को सभी नगर पालिका पहुंचे और पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, सीएमओ हरदयाल रात्रे से चर्चा की. इसी दौरान विधायक विनय जायसवाल भी वहां पहुंच गए. उनके पहुंचते ही वहां भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाने लगी. इस दौरान न तो विधायक ने मास्क लगाया था और न ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने. जिसके बाद पालिका प्रशासन ने विधायक विनय जायसवाल सहित दर्जन भर लोगों का मास्क नहीं पहनने पर सौ-सौ रुपये का चालान काट दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *