विधानसभा अध्यक्ष 19 फरवरी को राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे

रायपुर
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत कल 19 फरवरी मंगलवार को संध्या 7 बजे राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर श्री रामकृष्णानंद जी महाराज अमरकंटक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश बैस, महासमुन्द सांसद श्री चन्दूलाल साहू, विधायक सर्व श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री अमितेश शुक्ल, श्री अजय चन्द्राकर, श्री डमरूधर पुजारी और डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विशेष आतिथ्य के रूप में उपस्थित रहेंगे। 

जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद डॉ. श्वेता शर्मा, जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष श्री विजय गोयल, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष श्री पवन सोनकर, जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, मगरलोड जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा दाऊ एवं अभनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री खेमराज कोसले एवं साधु-संतों इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी मंगलवार को प्रातः 4 बजे त्रिवेणी संगम राजिम के पावन तट पर माघी पुन्नी स्नान का आयोजन होगा। वहीं संध्या 7 बजे शुभारंभ समारोह में ब्रम्हचर्य आश्रम के आचार्यो द्वारा श्लोक वाचन, छत्तीसगढ़ के ख्याती प्राप्त पंडवानी, भजन एवं गीत की प्रस्तुति तथा सुप्रसिद्ध कलाकार दिलीप षंडगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति होगी। संत समागम 26 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *