वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार का रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 39,000 के पार

मुंबई

नए वित्‍तीय वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक शुरुआत हुई. सोमवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 320 अंकों की बढ़त के साथ 38,993.19 के स्‍तर पर कारोबार करने लगा. सेंसेक्‍स का यह ऑल टाइम हाई लेवल है. इससे पहले सेंसेक्स ने 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38, 989.65 का स्तर देखा.इस बढ़त के कुछ देर बाद सेंसेक्‍स ने 39 हजार के स्‍तर को पार कर लिया.यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 39 हजार के स्‍तर के पार पहुंचा है. सेंसेक्‍स की बढ़त 39,025 तक पहुंच गई.

सुबह सेंसेक्‍स का हाल

वहीं निफ्टी भी 11700 के स्तर को पार कर गया है.निफ्टी ने 28 अगस्त 2018 को 11,739 का रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया जबकि अक्टूबर 2018 में यह 10,000 के स्तर के करीब आ गया.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है उनमें पीएसयू बैंक, आटो और मेटल इंडेक्स शामिल हैं.टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 6 फीसदी की जबकि वेदांता में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स में वेदांता के शेयर 3.20 फीसदी तक चढ़ गए. वहीं ओएनजीसी और कोल इंडिया में 1 फीसदी गिरावट है.

सुबह 10.25 बजे शेयरों का हाल

बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 127.19 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 38,672.91 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 53.90 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 11,623.90 अंक पर बंद हुआ.

वहीं सोमवार यानी 1 अप्रैल को करंसी मार्केट में ट्रेडिंग नहीं हो रही है. इससे पहले शुक्रवार के कारोबार में रुपये में 16 पैसे रिकवरी रही थी और यह 69.14 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ.

इस हफ्ते शेयर बाजार के लिए काम करेंगे ये फैक्‍टर

इस हफ्ते आर्थिक तौर पर कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. दरअसल, नए वित्तवर्ष 2019-20 (अप्रैल-मार्च) में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पहली दो मासिक बैठक दो अप्रैल से शुरू होन जा रही है. इस बैठक में आरबीआई द्वारा प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में फिर कटौती की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले सात फरवरी की बैठक में एमपीसी ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा निक्की इंडिया पीएमआई के मार्च के आंकड़ों की घोषणा मंगलवार को होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *