विंसी प्रीमियर लीग: पहले ओवर में बने रेकॉर्ड 27 रन, फिर भी मिली हार

नई दिल्ली
वेस्ट इंडीज में खेली जा रही विंसी प्रीमियर टी10 लीग में बुधवार को एक और रेकॉर्ड बन गया और सुनील अंबरीस की कप्तानी वाली टीम साल्ट पोंड ब्रेकर्स टीम की पारी के पहले ही ओवर में कुल 27 रन बने। इसमें कप्तान अंबरीस का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। साल्ट पोंड टीम के पहले ही ओवर में कुल 27 रन बने जो लीग में रेकॉर्ड है।

ला सूफरायर हाइकर्स टीम के खिलाफ साल्ट पोंड ब्रेकर्स टीम के कप्तान सुनील अंबरीस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरे। अंबरीस की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बनाए लेकिन 106 रन के लक्ष्य को हाइकर्स टीम ने सलवान ब्राउन (68*) की दमदार पारी की बदौलत 9 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस तरह ब्रेकर्स टीम को लीग में अपनी पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।

ब्रेकर्स टीम के कप्तान अंबरीस ने 32 और ओपनर कादिर नेड ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। कादिर ने 31 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए तो वहीं, अंबरीस ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद सलवान ने 32 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

ओवर में ऐसे बने 27 रन
सुनील अंबरीस ने टिलरोन हैरी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर हैरी के ठीक ऊपर से हवाई शॉट लगाते हुए सिक्स जड़ दिया। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना लेकिन अगली दोनों गेंद पर फिर अंबरीस ने चौके लगा दिए। इसके बाद अगली बॉल वाइड रही लेकिन विकेटकीपर उसे लपक नहीं सके और यह भी बाउंड्री पार गई। ओवर की अंतिम बॉल पर अंबरीस ने फिर चौका लगा दिया और लीग का रेकॉर्ड बन गया।

इससे पहले फोर्ट चार्लोट स्ट्राइकर्स को ग्रेनेडाइन डाइवर्स ने 31 रन से हरा दिया। ग्रेनेडाइन्स टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 103 रन बनाए जिसमें ओपनर आसिफ हूपर ने सर्वाधिक 29 रन का योगदान दिया। इसके बाद स्ट्राइकर्स टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 72 रन ही बना सकी।

स्ट्राइकर्स टीम को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। वहीं, डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स को केरसिक विलियम्स की कप्तानी वाली टीम बोटनिकल गार्डन रेंजर्स ने 8 विकेट से हरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *