प्लेआॅफ की उम्मीदें बनाये रखने उतरेंगे कोलकाता और राजस्थान

कोलकाता
कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरूवार को यहां ईडन गार्डन में आईपीएल-12 मुकाबले में प्लेआॅफ की उम्मीदों को बनाये रखने की भिड़ंत होगी। कोलकाता और राजस्थान की टीमें इस समय ऐसी स्थिति में फंसी हुई हैं जहां एक भी हार से उनकी प्लेआॅफ में जाने की उम्मीदें Þखत्म हो जाएंगी। कोलकाता फिलहाल राजस्थान से कुछ बेहतर स्थिति में है। कोलकाता ने 10 मैचों में चार जीते हैं और उसके खाते में आठ अंक हैं। कोलकोता को प्लेआॅफ में जाने के लिए अपने शेष चारों मैच जीतने हैं। राजस्थान ने 10 मैचों में से तीन मैच जीते हैं और उसके छह अंक हैं। यदि राजस्थान की टीम  कोलकाता के खिलाफ हारी तो टूर्नामेंट में उसका सफर समाप्त हो जाएगा। राजस्थान के लिए जीतने की स्थिति में ही कुछ उम्मीदें बनी रहेंगी। हालांकि इसके बाद भी उसे शेष तीनों मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों के परिणामों को देखना भी होगा। 

राजस्थान ने इस सत्र में अजिंक्या रहाणे को कप्तानी से हटाकर आॅस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को कप्तान बनाया है। स्मिथ के कप्तान बनाने के बाद राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था लेकिन फिर उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा।        पिछले मुकाबले में राजस्थान ने अजिंक्या रहाणे (नाबाद 105) के शानदार शतक से 6 विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन दिल्ली ने ऋषभ पंत के विस्फोटक नाबाद 78 रन से 19.2 ओवर में चार विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस आईपीएल में यह ऐसा दूसरा मैच था जिसमें राजस्थान को अपने एक खिलाड़ी के शतक के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाये थे लेकिन हैदराबाद ने पांच विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था। कोलकाता को अपने पिछले मुकाबले में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक की रणनीतियां काम नहीं कर रही हैं। टीम के धुरंधर बल्लेबाज आंद्रे रसेल खुद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाने की मांग कर रहे हैं लेकिन टीम ने पिछले मुकाबले में उन्हें सातवें नंबर पर उतारा जिससे टीम एक अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच पायी। टीम को यदि जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को बनाये रखना है तो उसे रसेल को टॉप-4 में लाना होगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *