वर्ल्ड कप 2019: भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए: BCCI से CCI सचिव

मुंबई 
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले ने समूचे देश को झकझोर दिया है। इस हमले (14 फरवरी) में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाने की सलाह दी है। सीसीआई के सचिव सुरेश बाफना ने रविवार को कहा कि इस हमले के बाद टीम इंडिया को आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। सुरेश ने कहा, 'कश्मीर में हमारे जवानों पर हुए इस हमले के बाद अभी तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।' उन्होंने कहा, 'हमारी सेना और सीआरपीएफ के जवानों के खिलाफ होने वाली आतंकी गतिविधियों की हम घोर निंदा करते हैं। वैसे तो सीसीआई एक सपॉर्टिंग संस्था है लेकिन ऐसे मामलों में खेल से पहले देश आता है।' 

सुरेश बाफना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर कहा, 'उन्हें (इमरान खान) इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी। वह प्रधानमंत्री हैं और अगर उन्हें लगता है कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है, तो उन्हें खुलकर अपनी बात कहनी चाहिए थी। लोगों को सचाई जाननी चाहिए। वह सामने नहीं आ रहे हैं इसका एक ही मतलब है कि वे पाकसाफ नहीं हैं।' पुलवामा हमले के बाद सीसीआई ने ब्रोबोर्न स्टेडियम के मुख्यालय में लगी इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया है। बाफना ने बताया, 'इस हमले के बाद हमने एक मीटिंग बुलाई और हमने इस हमले की निंदा की और साथ ही ब्रेबोर्न स्टेडियम में लगी इमरान की तस्वीर को ढकने का फैसला किया। हम जल्द ही यह तय करेंगे कि उनकी (इमरान खान) फोटो को वहां से हटा दिया जाए। उनकी यह फोटो दीवार में फिक्स्ड है, तो इस पर चर्चा के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।' ब्रोबोर्न स्टेडियम में इमरान खान पाकिस्तान के लिए दो बार खेल चुके हैं। उन्होंने 1987 में फेस्टिवल गेम के दौरान यहां भारत के खिलाफ अपने देश की कप्तानी की थी। इसके बाद वह 1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नेहरू कप खेल में वनडे मैच खेले थे। इस मैच में इमरान ने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें यहां मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *