वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश को बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

 
नई दिल्ली 

बांग्लादेश की चोट की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को विश्व कप के शुरूआती मैच से पहले नेट अभ्यास में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कलाई में चोट लग गई.

अभ्यस सत्र के दौरान कलाई पर गेंद लगने से बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज को फिजियो थिहान चंद्रमोहन के साथ तुरंत ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. उनके ऐहतियाती एक्स रे करवाने की उम्मीद है.

चयनकर्ता हबीबुर बशर ने कहा, 'अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन हम एक्स रे करवाएंगे और अगर इसमें फ्रेक्चर हुआ तो वह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होगा.'

तमीम को ऐसे समय में चोट लगी है जब टीम के कप्तान मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में टीम की कमान संभालेंगे.

बांग्लादेश को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेलना है. मुर्तजा को मंगलवार को भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी.

मुर्तजा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'कई बार इस तरह के मामलों में मुझे एक या दो ओवरों में गेंदबाजी करने में परेशानी होती है. एक बार जब मैं इससे पार पा लेता हूं तो कोई दिक्कत नहीं होती. आज (मंगलवार को) भी मुझे कोई परेशानी नहीं हुई.'

मुर्तजा ने कहा, 'छठे ओवर में जरूर मुझे मांसपेशियों में खिंचाव हुआ. मैं अपने आप को 4 या 5 ओवर बाद रोक सकता था लेकिन रोहित और कोहली लगातार रन कर रहे थे तो मुझे लगा कि ऐसी स्थिति में मुझे गेंदबाजी करनी चाहिए.'

अभ्यास मैच के दौरान मुर्तजा को अधिकतर समय ड्रेसिंग रूम में देखा गया. उनकी जगह शाकिब गेंदबाजी कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *