आॅफ स्पिन आलराउंडर कॉर्नवाल विंडीज टेस्ट टीम में

पोर्ट आॅफ स्पेन
जोरदार बल्लेबाजी करने वाले आॅफ स्पिन आलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल को भारत के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली दो टेस्टों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस साल के शुरू में इंग्लैंड को हराने वाली टीम के सदस्य रहे और आईपीएल में तहलका मचाने वाले अलजारी जोसफ चोट से उबर न पाने के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी टीम में जगह नहीं बना सके जबकि उन्होंने संकेत दिया था कि रिटायर होने से पहले वह एक और टेस्ट खेलना चाहेंगे। इस सीरीज से भारत और विंडीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना पदार्पण करना चाहेंगे जिसकी शुरुआत एक अगस्त से आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले एशेज टेस्ट से हो चुकी है। 26 वर्षीय कॉर्नवाल ने अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण 2014 में किया था और वह 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट ले चुके हैं। वह विंडीज की ए टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और हाल में भारत ए के खिलाफ भी खेले थे। उन्होंने दो अर्धशतक बनाये थे और चार विकेट भी लिए थे। छह फुट लम्बे कॉर्नवाल लम्बे छक्के मारने की क्षमता रखते हैं। 

विंडीज टीम
जैसन होल्डर(कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शामरह ब्रुक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डावरिच (विकेटकीपर), शैनन गैब्रियल, शिमरॉन हेत्माएर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *