वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया 2 टी20I और 5 वनडे मैचों की सीरीज

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होने के बाद टीम इंडिया न्यू जीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज के लिए रवाना होगी। न्यू जीलैंड में 5 वनडे और 3 टी20I मैचों के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया 2 टी20 मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। गुरुवार को दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इस कार्यक्रम की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया का यह भारत दौरा 24 फरवरी को टी20I मैच की सीरीज से शुरू होगा, जो 13 मार्च को खत्म होगा। सीरीज के दोनों टी20I मैच शाम 7 बजे और पांचों डे-नाइट वनडे मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे। भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 24 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत बेंगलुरु से करेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20I मैच विशाखापत्तनम में 27 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। 

टी20I मैच 

तारीख स्थान समय
24 फरवरी (पहला टी20I) बेंगलुरु शाम 7 बजे
27 फरवरी (दूसरा टी20I) विशाखापत्तनम शाम 7 बजे

5 वनडे मैचों की सीरीज 

तारीख स्थान समय
2 मार्च (पहला वनडे) हैदराबाद दोपहर 1 बजे
5 मार्च (दूसरा वनडे) नागपुर दोपहर 1 बजे
8 मार्च (तीसरा वनडे) रांची दोपहर 1 बजे
10 मार्च (चौथा वनडे) मोहाली दोपहर 1 बजे
13 मार्च (पांचवा वनडे) दिल्ली दोपहर 1 बजे

वनडे सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद में होगा, जबकि 5वां और अंतिम वनडे मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी इंटरनैशनल सीरीज होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी करीब दो महीने तक चलने वाली घरेलू टी20 लीग IPL में हिस्सा लेंगे और फिर टीम अपने वर्ल्ड कप मिशन के लिए इंग्लैंड कूच करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *