अजलन शाह कप: मलेशिया के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगा भारत

इपोह (मलेशिया)
अंतिम लम्हों में गोल खाने की समस्या का हल निकालने में नाकाम रहा भारत मंगलवार को यहां मलेशिया के खिलाफ होने वाले अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के अपने तीसरे लीग मैच में इसी चीज से बचने की कोशिश करेगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद मनप्रीत ंिसह और उनके साथियों ने कोरिया के खिलाफ रविवार को अंतिम मिनट में गोल गंवाया और टीम को 1-1 के ड्रा से संतोष करना पड़ा। एक जीत और एक ड्रा के साथ भारतीय टीम चार अंक के जुटाकर छह टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही है। पोलैंड और जापान पर क्रमश: 5-1 और 4-3 की जीत के साथ मलेशिया की टीम अधिकतम छह अंक जुटाकर शीर्ष पर है। 

कोरिया की टीम दूसरे स्थान पर है। टीम के भारत के बराबर चार अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण कोरिया आगे है। रविवार को भारत लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन कोरिया ने अंतिम लम्हों में बराबरी का गोल दाग दिया। भारत ने 28वें मिनट में मनदीप ंिसह के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और टीम छह देशों के टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन खेल खत्म होने से 22 सेकेंड पहले डिफेंस की गलती के कारण जोंगह्युन जेंग ने कोरिया को बराबरी दिला दी। भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ इस तरह की गलती को दोहराने से बचने की कोशिश करेगी जो पिछले कुछ समय में मनप्रीत ंिसह की अगुआई वाली टीम की कमजोरियों का फायदा उठाने में सफल रही है।

एशियाई हाकी की छुपा रुस्तम मानी जाने वाली मलेशिया की टीम अपनी क्षमता से महाद्वीपीय स्तर पर बड़ी टीमों को लगातार उलटफेर का शिकार बनाती रही हैं। मलेशिया ने 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारत को अंतिम मिनट में गोल दागकर 4-3 से हराया। इसके आठ साल बाद जकार्ता एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भी भारत ने अंतिम मिनट में गोल गंवाकर मलेशिया को बराबरी हासिल करने का मौका दिया जिसने बाद में पेनल्टी शूटआउट में 7-6 से जीत दर्ज की। इस बीच अन्य मैचों में जापान का सामना कनाडा से होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका को कोरिया का सामना करना है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *