वर्तमान एव पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों पर 3 करोड़ 6 लाख रूपये बकाया, कलेक्टर ने बकाया राशि की सख्त वसूली के दिये निर्देश

बलौदाबाजार
 पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों से बकाया राशि की सख्ती से वसूली की जायेगी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बकायादार लोगों की सूची संबंधित एसडीएम को सौपते हुए अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई के साथ ही ऐसे पदाधिकारी आसन्न पंचायत चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किये जायेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि जिले में कुल 426 वर्तमान अथवा पूर्व पंचायत पदाधिकारी बकायेदार के तौर पर चिन्हांकित किये गये हैं। राज्य सरकार को उनसे 3 करोड़ 6 लाख 15 हजार रूपये वसूली किया जाना है। सभी बकायादारों को वसूली का विवरण देते हुए नोटिस तामिल की गई है। इनमें बलौदाबाजार जनपद पंचायत के 135 बकायादारों से 67 लाख 38 हजार रूपये, भाटापारा जनपद के 51 बकायादारों से 38 लाख रूपये, कसडोल जनपद पंचायत के 42 बकायादारों से 36 लाख रूपये, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के 95 बकायादारों से 76 लाख 36 हजार रूपये, पलारी जनपद पंचायत के 23 बकायादारों से 8 लाख 36 हजार रूपये तथा सिमगा जनपद पंचायत के 80 बकायादारों से 80 लाख 15 हजार रूपये की वसूली शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *