वन विहार में शिफ्टों में हो रही वन्य-प्राणियों की सुरक्षा

भोपाल 
भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य-प्राणियों की शिफ्टों में लगातार देखरेख की जा रही है। संचालक श्रीमती कमलिका मोहंता, सहायक संचालक ए.के जैन और डॉक्टर अतुल गुप्ता सहित पूरा स्टाफ दिन-रात वन्य-प्राणियों की सतत निगरानी कर रहा है वन विहार को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद स्टॉफ मुस्तैदी से वन्य-प्राणियों की रक्षा के लिए कार्यरत है। स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। वन्य-प्राणी चिकित्सक डा. अतुल गुप्ता प्रति दिन वन्य-प्राणियों के स्वास्थ्य पर निगाह रख रहे हैं। वन्य-प्राणियों की सभी आवश्यक व्यवस्था वन-विहार प्रबंधन मुस्तैदी से कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *