वनस्वराज पदयात्रा शुरू, 18 को सभा

राजनांदगांव
आदिवासियों और जंगलवासियों के अधिकारों पर नीतिगत हमले करने के विरोध में कल 11 नवंबर को वनस्वराज पदयात्रा रायपुर पहुंचेगी। वनाधिकार संघर्ष समिति राजनांदगांव एवं समस्त जनसंगठन छत्तीसगढ़ के बैनर तले केंद्र सरकार और राज्य सरकार की आदिवासियों और परंपरागत वननिवासियों के खिलाफ बनाई जा रही जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ानपुर से पदयात्रा शुरू होगी।

रविवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में सरजू टेकाम, संतोष नेताम समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश सरकार ने भी चुप्पी साध रखी है। उन्होंने बताया कि कल 11 नवंबर से मानपुर से पदयात्रा मोहला पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के पश्चात 12 नवंबर को मोहला से चौकी, 13 नवंबर को चौकी से डोंगरगांव, 14 को डोंगरगांव से राजनांदगांव, 15 को राजनांदगांव से दुर्ग, 16 को दुर्ग से कुम्हारी, 17 को कुम्हारी से रावणभाठा तथा 18 को रावणभाठा से रायपुर शहर में पदयात्रा पहुंचेगी। बताया गया है कि समिति द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *