लोगों को अपने अधिकारों के प्रति रहना चाहिए सजग: न्यायमूर्ति

 
गोरखपुर

उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने कहा है लोगों को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिये। न्यायमूर्ति माथुर ने शनिवार को यहां स्थानीय सेन्ट एण्ड्रयूज कालेज में आयोजित ‘‘मेगा लीगल एड कैंप एवं सहायता शिविर’’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि लोगों को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार लोगों की सहायता के लिए कार्य करता है।

उन्होंने कहा कि इस मेगा लीगल एड कैंप में महिलाओं की अधिक उपस्थित यह दर्शाती है कि चेतना का स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में विधिक चेतना के लिए विभिन्न विभागों द्वारा सहायता के लिए स्टाल भी लगाये गये है जिसपर लोगों को जानकारी भी दी जा रही है।

न्यायमूर्ति ने कहा कि किसी भी व्यवस्था का भली भांति संचालन के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर न्यायमूर्ति डीके अरोरा ने लोगों को जे.ई/एई.एस./नशा उन्मूलन, शिक्षा का अधिकार एंव केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी दी।

शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण, परिवार कल्याण एंव स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, खाद एंव रसद, दिव्यांग जन कल्याण, जिला प्रोबेशन, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, श्रम विभाग, जन सेवा केन्द्र, कृषि विभाग, कौशल विकास योजना, बाल विकास एंव पुष्टाहार, समाज कल्याण, मनरेगा, अल्पसंयक कल्याण, बीआरडी मेडिकल कालेज, नशामुक्ति केन्द्र, पुलिस सेवा, सभ्भागीय परिवहन, लीगल एड क्लीनिक सेन्ट एण्ड्रयूज कालेज, उज्जवला योजना, विद्युत विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, आन्ध्रा बैंक सहित 34 स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर गोरखपुर के जिला न्यायाधीश गोविंद बल्लभ, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन, एडीजी दावा शेरपा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *