लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा श्रम विभाग का बाबू, रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

खरगोन
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आज बुधवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।यहां टीम ने श्रम विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।बाबू ने मकान का नक्शा और टैक्स नहीं भरने के बदले सात हजार की रिश्वत मांगी थी। यह कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त द्वारा की गई है। टीम ने बाबू को फरियादी से पांच हजार की ऱिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।लोकायुक्त ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, श्रम पदाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 नारायण ब्राह्मणे ने गोगावां के फरियादी जयनारायण गुप्ता से मकान का नक्शा और टैक्स नहीं भरने के बदले सात हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत फरियादी जयनारायण ने इंदौर लोकायुक्त से कीथी। टीम ने योजना बनाकर गुप्ता को बाबू के पास रिश्वत की पहली किश्त पांच हजार रुपए लेकर भेजा, जैसे ही बाबू ने पैसे के हाथ बढ़ाया टीम ने रंगेहाथों धर दबोच लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद से ही कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल की टीम ने सुबह 11 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया।फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाबू के खिलाफ कानूनन कार्रवाई शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *