लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा उप वनक्षेत्रपाल, 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

सागर
मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दक्षिण वन मंडल में ढाना बीट के उपवनक्षेत्रपाल को  20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।आरोप है कि क्षेत्रपाल ने तेंदूपत्ता तुड़ाई के भगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज किया है।कार्रवाई के बाद से ही मंडल में हड़कंप मचा हुआ है।

लोकायुक्त अधीक्षक रामेश्वर यादव से मिली जानकारी के अनुसार,  आवेदक देवेन्द्र रैकवार प्राथमिक लघु वन उपज समिति प्रबंधक सुर्ख  द्वारा पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिसस्थापना लोकायुक्त को  शिकायत  की थी कि  आवेदक के तेंदूपत्ता तुड़ाई की 29150 गड्डी के 71 850/- रूपया के भुगतान करवाने के एवज में आरोपी उपवनक्षेत्रपाल दीपक कुमार अहिरवार, वन परिक्षेत्र ढाना दक्षिणवनमंडल सागर द्वारा 25 0 0 0/- रूपए की मांग की जा रही। है।आज  रूपया 20000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों आरोपी कोउसके शासकीय निवास ढाना में लोकायुक्त कार्यालय की टीम द्वारा पकड़ा गया।लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *