लोकसभा चुनाव के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सभी कलेक्टर पास

भोपाल
लोकसभा चुनाव कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ली गई प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के सभी कलेक्टरों ने पास कर ली है वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के किसान कर्जमाफी संबंधी बचन को पूरा करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पहला चरण पार हो गया है। 

कलेक्टरों का अगला टेस्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन को लेकर होगा। इसके लिये फरवरी अंत तक दो हेक्टेयर वाले लघु और सीमांत किसानों का सर्वे कार्य पूरा किया जाना है। 

भारत निर्वाचन आयोग ने 2 फरवरी को सभी 52 कलेक्टरों का भोपाल के प्रशासनिक अकादमी में एक्जाम लिया था। दिल्ली में तैयार हुये दस-दस प्रश्नों के दो पेपर दिये गये थे।  हर प्रश्नपत्र 15 मिनट में हल करना था।  सभी प्रश्न पत्र चुनाव प्रक्रिया पर आधारित थे। इस परीक्षा में कलेक्टरों को क्वालीफाइ करना जरूरी था। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी पात्र किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वचन दिया है। किसानों के आवेदन लिये जाने का अभियान 15 जनवरी से शुरू हुआ था। प्रदेश में कुल 55 लाख 61 हजार 712 किसानों के कर्ज माफ करने का आंकड़ा है। इनमें अंतिम दिन 5 फरवरी तक 50 लाख 40 हजार 861 आवेदन जमा करा लिये गये हैं। कलेक्टर सफाई दे रहे हैं कि 5 लाख 20 हजार 851 शेष रह गये अधिकांश मामले डिस्प्यूट हैं। प्रमुख सचिव कृषि राजेश राजौरा ने बताया कि 25 239 किसानों के खाते क्लीयर हो गये हैं। बैंकों ने इनके खातों में 356 करोड़ 54 लाख रुपये जमा कराने की जानकारी दी है।

इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। कृषि मंत्रालय के सचिव ने सोमवार को वीसी के माध्यम से प्रदेश का प्लान मांगा है। प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि राजस्व और कृषि विभाग मिलकर दो हेक्टेयर वाले किसानों का सर्वे कार्य प्रारंभ करेंगे। पूरा काम कलेक्टरों की देखरेख में होगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश करीब 48.33 लाख सीमांत और 27.24 लाख लघु किसान हैं। इनमें दो हेक्टेयर वाले किसानों का रिकार्ड तैयार किया जाना है। मोदी की घोषणा है कि ऐसे किसानों के खातों में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये कुल छह हजार रुपये डाले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *