लॉकडाउन में महिला-बाल विकास विभाग कर रहा गरीब प्रसूताओं के लिए नवजात शिशु किट की व्यवस्था

 भोपाल

महिला-बाल विकास विभाग द्वारा लॉकडाउन के बीच गरीब प्रसूताओं के लिए नवजात शिशु किट की व्यवस्था की जा रही है। रतलाम जिले में एक अप्रैल से शुरू की गई इस व्यवस्था में गरीब प्रसूताओं को शिशु किट में प्रसूता और नवजात बच्चे के लिए झबला, नैपी, टोपी, रूमाल एवं बिछावन, माँ के लिए साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, पाउडर एवं सेनेटरी नेपकिन, तौलिया और तेल, डेटॉल और सेनीटाइजर दिया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने के कारण गर्भवती महिलाओं के परिवारों को जरूरी सामान नहीं मिल पा रहा था। ऐसे समय विभाग की इस पहल से प्रसूता एवं शिशु के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *