लॉकडाउन में जिंदा शख्स को मृत बताकर ऐंबुलेंस से जा रहे थे घर, पुलिस ने पकड़ा

 
पुंछ 

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन की वजह से फंसे लोग घर पहुंचने के लिए अब अजीबोगरीब तरीके निकाल रहे हैं. पुंछ जिले के सुरनकोट में पुलिस ने ऐसे शख्स को पकड़ा, जो अपने ही मौत की झूठी साजिश रचकर तीन साथियों के साथ एंबुलेंस से गांव जा रहा था.

हालांकि पुलिस ने गांव सैला पहुंचने से पहले ही उनकी साजिश को नाकाम कर दिया. फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस के चालक को गिरफ्तार कर चार को क्वारनटीन के लिए भेज दिया है. पुलिस को एक फर्जी मृत्य प्रमाण पत्र भी मिला है.
 
जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को सुरनकोट पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान एक निजी एंबुलेंस (PB02CQ-6663) आती दिखी. पुलिस ने ऐंबुलेंस को रोक लिया और पूछताछ करने लगे. शक होने पर पुलिस ने जब ऐंबुलेस की जांच की तो उसमें मृत शख्स जीवित पाया गया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
 
इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आए. जीवित शख्स का एक फर्जी मृत्य प्रमाणपत्र भी पुलिस को मिला है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 188, 269, 420, 109 आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *