लॉकडाउन के बीच अंतरराष्ट्रीय आॅनलाइन कार्यशाला

रायपुर
कोरोना महामारी के चलते विश्वस्तर पर लॉकडाउन चल रहा है ऐसी दशा में शिक्षा के क्षेत्र में आॅनलाइन स्टडीज की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। अब राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीयस्तर पर पाठ्यक्रम और विशिष्ट शिक्षा आॅनलाइन प्रारम्भ हो चुकी है। वर्तमान में वार्म-2020 द्वारा शोध प्रविधि पर आयोजित सात दिवसीय आॅनलाइन अन्तरराष्ट्रीय कार्यशाला प्रारम्भ हुआ जिसमें 16 देशों के विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं और लगभग 20 देशों की प्रतिभागिता रहेगी। जिसमें छत्तीसगढ़ से दीपक शर्मा, शोध छात्र, शासकीय जे.यो. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर तथा शोध निर्देशक व प्राध्यापक डॉ तपेश चन्द्र गुप्ता (वाणिज्य विभाग) विषय विशेषज्ञ के रूप में आॅनलाइन उपस्थित रहेंगे, कार्यशाला के दौरान प्रश्नों व समस्याओं का समाधान किया गया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में डॉ गुप्ता द्वारा राष्ट्रीयस्तर पर आॅनलाइन आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में मीडिया प्रबंधन एवं प्रसारण पर व्याख्यान दे चूके है। इस आॅनलाइन कार्यशाला में डॉ. केआई एन्थोनी, इजराइल, डॉ. अजय गदीच, अमरावती और डॉ कमल गुलाटी, अमेरिका, डॉ.रूथ अबोला इमोलजी, नाइजीरिया डॉ शम्स हक, बंगलादेश, डॉ अहमद सलामा इजिप्ट, डॉ. एम राजजय कुमार भारत (चिकित्सक), हशिन साडो बेलो, सूडान द्वारा शोध कार्य की रूपरेखा, विषय के चयन, अध्ययन के उद्देश्य, पद्धति, समस्या, शोध परिकल्पना, निष्कर्ष, सुझाव जैसे विषय मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *