लॉकडाउनः घर लौट रहे लोगों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का विडियो वायरल, एसएसपी ने मांगी माफी

बदायूं 
उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्रवाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में अपने घर वापस जा रहे लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन के नाम पर पुलिस अमानवीय तरीके से सजा देती दिखाई दे रही है। पुलिस के इस कृत्य पर लोगों ने विभाग की जमकर आलोचना की, जिसके बाद बदायूं के एएसएपी को पीड़ित लोगों से माफी मांगनी पड़ी। कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन के ऐलान के बाद कुछ लोग अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बदायूं में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और सड़क पर ही सजा देने लगी। पुलिस ने कुछ लोगों से उठक-बैठक कराया तो कुछ लोगों को अपने भारी बैग के साथ सड़क पर रेंगने को कह दिया। पुलिस के इस कारनामे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

एसएसपी ने मांगी माफी 
घर वापस लौट रहे लोगों के साथ ऐसे पुलिसिया बर्ताव से पूरा विभाग लोगों के निशाने पर आ गया। तीखी आलोचनाओं के बाद खुद एसएसपी को सामने आकर घटना के लिए माफी मांगनी पड़ी। गुरुवार को बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले की पुलिस का मुखिया होने के नाते मैं घटना के लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने आगे कहा कि जो इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ जांच की जा रही है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *