लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, यस बैंक के शेयर में 10% तक की गिरावट

मुंबई

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 289.13 अंक टूटकर 37 हजार 397 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 103.80 अंक लुढ़क कर 11 हजार 85 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई.

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के अंत में सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयरों में रही. यस बैंक के शेयर 9.50 फीसदी तक टूट गए. इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर में 7.15 फीसदी तक की गिरावट आई. वहीं एसबीआई के शेयर 4.82%, एक्‍सिस बैंक के शेयर 2.45 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई. वहीं सनफार्मा के शेयर में 4.67 फीसदी की फिसलन दर्ज की गई. अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो उनमें एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल और एलएंडटी शामिल हैं.

वोडाफोन आइडिया में ऐतिहासिक गिरावट

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के खराब तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला है. बीएसई पर मंगलवार को वोडाफोन-आइडिया का शेयर भाव 6.04 रुपये के स्‍तर पर आ गया. यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर भाव 6.95 रुपये पर रहा. बता दें कि हाल ही में वोडाफोन-आइडिया ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी को पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जून तिमाही में कंपनी की आय पिछली तिमाही की तुलना में चार फीसदी घटकर 11,270 करोड़ रुपये रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *