लालू की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, CBI ने किया है विरोध

पटना
चारा घोटाले से जुड़े मामलों में दोषी करार दिए जा चुके राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका पर बुधवार को शीर्ष अदालत में सुनवाई होनी है. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद को जमानत नहीं देने को लेकर पुरजोर विरोध किया गया था.

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि लालू प्रसाद यादव अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानत मांग रहे हैं. वह अब मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं.

सीबीआई ने कहा कि लालू यादव को अपनी राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जमानत नहीं मिलनी चाहिए. अगर सभी सजाओं को एक साथ जोड़कर देखा जाए तो लालू को साढ़े तीन साल नहीं, बल्कि 27.5 साल की जेल हुई है. वह जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रह रहे हैं.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने उम्र और बीमारी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उन्होंने एसएलपी दायर कर कहा कि वह 71 साल के बुजुर्ग हैं और लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. बिहार की सियासत में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में लालू के समर्थकों को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव से पहले वे जमानत पर छूट जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *