लाकडाउन के समय बैंको में यह सुविधायें रहेंगी – कलेक्टर

मुरैना
शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु 23 मार्च से आमजन की उपयोगता को ध्यान में रखते हुये बैंको में प्रमुखतः कैश लेन-देन, क्लीयरिंग सेवा यानी चैक जमा करना, निधि अंतरण जैसे आर.टी.जी.एस. और एन.ई.एफ.टी. और शासकीय लेन-देन कार्य ये 4 सेवायें पूूर्ववत् रहेगी। इन वर्णित 4 सेवाओं के अलावा अन्य अनुषंगिक अनुपयोगी सेवायें बंद रखी जायें। इसके अतिरिक्त बैंक प्रबंधकों/संचालकों/आॅर्थटीज को वर्तमान आपातिक स्थिति से निपटने के लिये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। जिनमें जिस व्यक्ति का बैंेक का कोई कार्य नहीं है, उसका बैंक परिसर में प्रवेश वर्जित होगा। मूल सेवा ग्रहिता के अतिरिक्त किसी सहायक को बैंक परिसर में प्रवेश नहीं कराया जायेगा। कार्य पूर्ण होने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति को बैंक परिसर से जाने के लिये व्यवस्था की जायेगी। बैंक में एक-साथ न्यूनतम, ग्राहक ही उपस्थित रहने दिये जाये। बैंक कर्मचारी, सेवाग्राहकों एवं अन्य बैंक परिसर में उपस्थित अन्य व्यक्ति मास्क, रूमाल, गमछे से अपना मूंह ढ़के रहेंगे तथा सैनेटाईजर का उपयोग करते रहेंगे। बैंक सुरक्षा गार्ड सतर्क रहकर इन नियमों का पालन करायेंगे। इस बात प्रचार-प्रसार बैंक द्वारा किया जावे कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक वैकल्पिक आॅनलाइन बैकिंग सुविधाओं जैसे- मोबाइल बैकिंग, इन्टरनेट बैकिंग, एस.एम.एस. बैकिंग, गूगल पे, फोन पे इत्यादि के माध्यम से लेन-देन करें व अपने पडौसियों, नजदीकियों व रिश्तेदारों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *