लड़की से बात करने से पिता ने रोका तो आक्रोश में युवक ने पिता की कर दी हत्या

लड़की से बात करने से पिता ने रोका तो आक्रोश में युवक ने पिता की कर दी हत्या

10 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़ने और हथियार जप्त करने में चौरई पुलिस को मिली सफलता थाना चौरई जिला छिन्दवाड़ा थाना चौरई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरेलीपार में दिनांक 29.10.2023 को मृतक पंजीलाल उईके अपने खेत में की कटाई करके रखी मक्का फसल की रखवाली करने रात्रि में खाना खाकर खेत में जाकर सो रहा था। रात्रि करीब 10-11 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डंडे से मारपीट की गयी, जिसमें पंजीलाल उईके को सिर में चोटे आई। पंजीलाल को परिजनों द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा लाया गया, जिसकी अस्पताल पहुचते ही मृत्यु हो गयी। मृत्यु पूर्व पंजीलाल द्वारा अपने परिजन महोबलाल उईके, पत्नि एवं लड़का को घटना की जानकारी दी गई और बताया गया कि चार- पाँच लड़के जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूँ उनके द्वारा बिना कुछ बातचीत किये मारपीट करना बताया। जो मृतक की मृत्यु जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर जाकर सूचनाकर्ता मोहबलाल उईके की मौखिक रिपोर्ट पर थाना चौरई में मर्ग कायम करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गंभीर अपराध घटित होने की सूचना मिलते ही छिन्दवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई और सभी महत्वपूर्ण पहलूओ पर कार्य करने हेतू निर्देशित किया गया। तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में गंभीर अपराध की अपराधी को पकड़ने हेतु हर बिंदु पर निर्देश दिये गये। मृतक पंजीलाल के शव की पंचनामा कार्यवाही एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियो होने के बाद परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम दाह संस्कार किया गया। मृतक के खेत के लगभग 100 मीटर दूर एक व्यक्ति अपने खेत में था, जो अपने खेत में मक्का का बचा हुआ कचरा को साफ करते हुये जला रहा था। रात लगभग 11.30 बजे की बात है, कुछ लड़के चौरई तरफ भाग रहे थे, जिनमें से मृतक के गाव का ही कमल भलावी उर्फ शिब्बू को पहचान लिया था, और यह जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। शंका के आधार पर कमल भलावी उर्फ शिब्बु पिता रामकृष्ण उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बरेलीपार चौरई को थाना लाया गया। पूछताछ पर कमल ने घटना को घटित करना स्वीकार किया। और बताया कि मृतक पंजीलाल उईके की बेटी ( अंजली, परिवर्तित नाम) से वह बातचीत करता था। मृतक पंजीलाल उईके को इसकी जानकारी जैसे ही हुई, तो वह कमल भलावी उर्फ शिब्बु को कई बार डाटते फटकारते हुये मारा भी है। जिसका उसने बदला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *