लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे खतरनाक होते हैं कप्तान कोहली

नई दिल्ली
3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर 7 विकेटों की जीत दर्ज की। इस जीत में भारत के हीरो रहे विराट कोहली। कोहली ने 52 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड अपने नाम कर डाले। उनमें से एक है लक्ष्य का पीछ करते हुए सबसे अधिक औसत (कम से कम 500 रन) से रन बनाने का। भारतीय कप्तान विपक्षी टीम के लिए कितने खतरनाक होते हैं यह उनका रेकॉर्ड देखकर समझा जा सकता है।

ऐसा है करिश्माई रेकॉर्ड
आधुनिक क्रिकेट की रन मशीन कहे जाने वाले कोहली का औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते इंटरनैशनल टी-20 मैचों में 111.5 का है, जो किसी भी अन्य बल्लेबाज से कहीं अधिक है। उन्होंने 25 मैचों की 23 पारियों में 111.5 की औसत से कुल 1115 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 131.48 का रहा है, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 82 है। इस दौरान उन्होंने 12 हाफ सेंचुरी लगाई है।

भारतीयों में रोहित दूसरे नंबर पर
लक्ष्य का पीछा करते हुए विनिंग मैचों में औसत की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 34 मैचों की 31 पारियों में 4 बार नॉट आउट रहते हुए 764 रन बनाए हैं। उनका औसत 28.29 का है, जबकि स्ट्राइक-रेट 132.82 है। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी लगाई है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रहा है। शिखर तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 25.61 की औसत से 24 विनिंग मैचों की 24 पारियों में 3 हाफ सेंचुरी सहित 538 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक-रेट 119.55 रहा है।

ओवरऑल रेकॉर्ड
ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करें तो दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं। उनका औसत 67.22 है, जबकि न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल का 62.40 और ब्रेंडन मैक्कुलम का औसत 57.20 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *