रोहित शर्मा बोले -T20 वर्ल्ड कप और आईपीएल दोनों में खेलना चाहते हूं

मुंबई
भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा इस साल टी20 वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग दोनों में खेलना चाहते हैं। लेकिन इस तरह की आशंका है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों में से एक टूर्नमेंट का ही आयोजन हो पाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इस तरह की अटकलें हैं कि अगर टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो इस विंडो में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। रोहित ने अपने प्रशंसकों के साथ बात करने के लिए इंस्टाग्राम चैट शुरू की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह इस साल किसे प्राथमिकता देंगे तो उन्होंने कहा कि वह संभवत: दोनों में खेलना चाहते हैं। रोहित आईपीएल में चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की अगुआई करते हैं। इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम इस साल जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि का होगा। महेंद्र सिंह धोनी को एक शब्द में बयां करने के लिए कहने पर रोहित ने कहा, 'लेजंड।' रोहित ने साथ ही कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जेसन राय (Jason Roy) को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *