टेनिस: भारत का पाक दौरा सुरक्षा समीक्षा के बाद

नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामाबाद में 29 और 30 नवंबर को होने वाले डेविस कप मुकाबले पर फैसला एक और सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया जाएगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पहले यह मुकाबला इस्लामाबाद में 14 और 15 सितंबर को होना था लेकिन अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) द्वारा पिछले महीने कराई गई सुरक्षा समीक्षा के बाद इसे नवंबर तक टाल दिया गया था।

एआईटीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 4 नवंबर को होने वाली सुरक्षा समीक्षा के बाद तय किया जाएगा कि मुकाबला इस्लामाबाद में होगा या किसी तटस्थ स्थान पर। एआईटीए ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना है।'

इसमें कहा गया, 'वहां सुरक्षा हालात का 4 नवंबर को फिर जायजा लिया जाएगा ताकि यह तय हो सके कि मुकाबला इस्लामाबाद में होगा या कहीं और।' आईटीएफ की डेविस कप समिति ने दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव के मद्देनजर मुकाबले अन्यत्र स्थानांतरित करने के भारत के अनुरोध के बाद इसे नवंबर तक स्थगित कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापिस लेने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम कर दिए थे। इसके बाद से डेविस कप मुकाबले को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थी।

भारत ने मुकाबले के लिए मजबूत टीम का ऐलान किया था लेकिन जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के दूत को देश छोड़ने को कहा। इसके अलावा सद्भावना एक्सप्रेस रोक दी गई और पाकिस्तान बार-बार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देकर इसे अंतरराष्ट्रीय विवाद बनाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *