रोहित शर्मा ने पंत से ली चुटकी, बोले- मेरी बेटी के लिए बेबीसिटर बनोगे

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान कंगारू कप्तान टिम पेन द्वारा ऋषभ पंत के साथ किया गया 'बेबीसिटर' वाले मजाक पर इस बार रोहित शर्मा ने चुटकी ली है। बुधवार को रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर ऋषभ पंत से अपनी बेटी के लिए बेबीसिटर बनने की बात कही है। दरअसल ऋषभ पंत ने आज अपनी एक तस्वीर के साथ गुड मॉर्निंग वाला ट्वीट किया था। रोहित ने इस ट्वीट पर मजे लेते हुए एक हंसता हुआ स्माइली बनाने के साथ पंत को लिखा, 'हमें भी बेबीसिटर की तुरंत जरूरत है। रितिका बहुत खुश होगी।'

रोहित शर्मा हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। पिता बनने के बाद रोहित सिडनी टेस्ट में नहीं खेले थे और वह अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए मुंबई लौट आए थे। इसके बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। बुधवार को उन्होंने पंत से फिरकी ली और कंगारू टेस्ट कप्तान टिम पेन की बात को दोहराया। रोहित ने अपने ट्वीट में पंत को टैग करते हुए लिखा, 'सुप्रभात मेरे दोस्त। सुना है तुम बहुत अच्छे बेबीसिटर हो। हमें एक की तुरंत जरूरत है। रितिका भी बहुत खुश होगी।'

ऑस्ट्रेलियाई दौरै पर खेली गई 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की ओर से उम्दा परफॉर्मेंस किया है। इस दौरे पर 350 रन और विकेट के पीछे 20 कैच पकड़ने वाले पंत अब टेस्ट रैंकिंग में 17वें स्थान पर आ गए हैं। यह किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा टेस्ट रैंकिंग में अभी तक का सर्वोच्च स्थान है। पंत से पहले जनवरी 1973 में फारुख इंजिनियर रैंकिंग में इस क्रम तक पहुंचे थे। हालांकि पंत इस बार इस दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

हालांकि टिम पेन के बेबीसिटर वाले कॉमेंट का पंत ने मैदान पर तो मौका आने पर कड़ा जवाब दिया था। लेकिन बाद में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के न्योते पर उनके घर पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में पहुंचे, तो यहां पंत ने पेन के बच्चे को गोद में लेकर फोटो खिंचाया था। इसके बाद पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें टिम पेन की पत्नी और उनके दो बच्चे पंत संग फोटो खिंचा रहे हैं। इस तस्वीर में पंत पेन के बच्चे के बेबीसिटर बने नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *