रोहित शर्मा के पास सिक्सर किंग बनने का मौका, तोड़ सकते हैं गेल और गप्टिल का वर्ल्ड रेकॉर्ड

 
नई दिल्ली

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। जब वह मैदान पर बैटिंग के लिए उतरेंगे तो वह कम से कम दो छक्के लगाना चाहेंगे। दरअसल, वह टी-20 इंटरनैशनल में 102 छक्के लगा चुके हैं और दो और छक्के लगाते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

फिलहाल टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम संयुक्त रूप से है। दोनों ने 103 छक्के लगाए हैं। गेल ने 56 और गप्टिल ने 76 मैचों में ये छक्के लगाए हैं। 

उल्लेखनीय है कि रोहित ने 92 मैचों में 102 छक्के लगाए हैं। बता दें कि पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी के दौरान इंटरनैशनल टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने के रेकॉर्ड को भी अपने नाम किया था। 

इंटरनैशनल टी-20 के टॉप-5 सिक्सर किंग
वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल: 103 छक्के 
न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल: 103 छक्के 
भारत के रोहित शर्मा: 102 छक्के 
न्यू जीलैंड के ब्रेंडन मैकलम: 91 छक्के 
न्यू जीलैंड के कोलिन मुनरो: 87 छक्के 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *