यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विराज सागर दास

लखनऊ
उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने विराज सागर दास को सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि आनन्देश्वर पाण्डेय महासचिव के पद पर दोबारा निर्वाचित हुये हैं। गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई रविवार को हुयी वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस मौके पर दास ने कहा कि हम यूपी की ओलंपिक मूवमेंट में भागीदारी आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। मेरा पूरा प्रयास होगा कि अपने पिता अखिलेश दास गुप्ता के सपनों को साकार करने के लिए कार्य करते हुए प्रदेश के खेलों को नए आयाम दें। हम प्रथम यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी की योजना बना रहे है और इसी के साथ स्टेट गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे। यूपी के खिलाड़ी आगामी टोक्यो ओलंपिक-2020 में पदक जीते, इसके लिए हम हरसंभव सहयोग और समर्थन देंगे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सरंक्षक के पद पर अलका दास (चेयरमैन, हैण्डबॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया), अनिल अग्रवाल (एमपी) और रणजीत सिंह जूदेव (पूर्व मंत्री) निर्वाचित किए गए। निर्वाचित पदाधिकारियों में मनीष कक्कड़ दोबारा कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए। वहीं अभिजीत सरकार और नवनीत सहगल (आईएएस) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। डा आरपी सिंह वरिष्ठ संयुक्त सचिव बनाए गए है।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *